प्रयागराज हण्डिया पी.जी. कॉलेज, प्रयागराज में भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती “राष्ट्रीय एकता दिवस” के रूप में श्रद्धा, उत्साह और गरिमा के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. (डॉ.) विवेक पांडेय ने की। आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रद्युम्न सिंह, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शिव शंकर तथा एनसीसी अधिकारी डॉ. शिवम वर्मा के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। छात्र-छात्राओं द्वारा एकता रैली निकाली गई, जिसमें एक भारत, श्रेष्ठ भारत के नारे गूंज उठे। रैली का उद्देश्य विद्यार्थियों में राष्ट्रीय एकता, अखंडता और समरसता की भावना का प्रसार करना था। इसके पश्चात राष्ट्रीय एकता शपथ दिलाई गई तथा “सरदार पटेल का जीवन और योगदान” विषय पर वक्तृत्व प्रतियोगिता का आयोजित किया गया और वही पर प्राचार्य डॉ. विवेक पांडेय ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि — सरदार पटेल ने भारत की एकता, अखंडता और प्रशासनिक संरचना को सुदृढ़ आधार प्रदान किया। उनका जीवन अनुशासन, समर्पण और राष्ट्रनिष्ठा की प्रेरणा है।” वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रद्युम्न सिंह ने कहा कि — सरदार वल्लभभाई पटेल ने सैकड़ों रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर अखंड भारत की नींव रखी। उनका योगदान केवल राजनीतिक एकता तक सीमित नहीं था, बल्कि उन्होंने प्रशासनिक दक्षता और लोकसेवा की नई परंपरा स्थापित की। आज युवा पीढ़ी को उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए। इस अवसर पर प्रो. अजय सिंह, प्रो. सुरेन्द्र सिंह, डॉ. शैलेंद्र कुमार यादव, डॉ. नीरज कुमार सिंह, डॉ. रवीन्द्र कुमार सिंह, डॉ. सोमेश नारायण सिंह, डॉ. हरिभूषण सिंह, डॉ. सुनील त्रिपाठी, डॉ. सत्येंद्र सिंह, सुश्री अंजलि मोदनवाल तथा अजय यादव सहित अनेक प्राध्यापकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रद्युम्न सिंह ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. शिव शंकर ने प्रस्तुत किया। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। प्रदीप मिश्रा 151045438

