वाराणसी। सूविधाम साड़ी इंडिया प्रा. लि. ने अपने चार वर्ष पूरे होने के अवसर पर “चार साल बेमिसाल” उत्सव का आयोजन किया। सिगरा स्टेडियम के ठीक सामने स्थित शोरूम पर आयोजित इस कार्यक्रम में ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर की घोषणा की गई। 30 से 31 अक्टूबर 2025 तक आयोजित इस दो दिवसीय उत्सव में बनारसी साड़ी, प्योर सिल्क, सलवार सूट, लहंगा-चुन्नी, कुर्ती, गाउन और इंडो-वेस्टर्न ड्रेस पर 5% की छूट दी जा रही है।
इस अवसर पर सूविधा साड़ी इंडिया के निदेशक अमित शिवरामानी ने कहा कि चार वर्षों की इस यात्रा में ग्राहकों का विश्वास और सहयोग ही हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने वाराणसीवासियों को धन्यवाद देते हुए बेहतर गुणवत्ता और नवीन डिज़ाइन के साथ और भी शानदार कलेक्शन लाने की बात कही।
-
वाराणसी में सूविधाम साड़ी इंडिया ने मनाया चार साल बेमिसाल, ग्राहकों के लिए खास छूट ऑफर
-
सूविधाम साड़ी इंडिया की चौथी वर्षगांठ पर फैशन का उत्सव, बनारसी साड़ियों पर 5% की छूट
-
चार साल की सफलता का जश्न — सूविधाम साड़ी इंडिया में लगा ऑफर का मेला
-
वाराणसी में फैशन प्रेमियों के लिए खुशखबरी, सूविधाम साड़ी इंडिया में दो दिन की स्पेशल सेल
-
अमित शिवरामानी ने जताया ग्राहकों का आभार, कहा — ‘विश्वास ने बनाया सूविधाम को सफल ब्रांड’
