यूपी संत कबीर नगर मेहदावल में किसानों को डीएपी और यूरिया खाद के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बहुउद्देशीय प्राथमिक सहकारी समिति लिमिटेड, मेहदावल पश्चिम टोला के गोदाम पर सुबह से ही किसानों की लंबी कतार लगी रही, लेकिन दोपहर 12 बजे तक गोदाम का ताला नहीं खुला। समिति के सचिव राम प्रसाद मौर्य का मोबाइल स्विच ऑफ मिला, जिससे किसानों में आक्रोश बढ़ गया। किसानों ने बताया कि खाद वितरण में लगातार देरी से उनकी फसलें प्रभावित हो रही हैं। मौके पर शिव शंकर वर्मा, जोगिंदर, हरबंश, सुनर, मोतीराम, द्वारिका नाथ चतुर्वेदी सहित कई किसान मौजूद रहे। किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि डीएपी और यूरिया की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए, ताकि उन्हें बार-बार भटकना न पड़े। देखे संत कबीर नगर से राज कुमार वर्मा की खास रिपोर्ट

20251031123041844613401.mp4