फास्ट न्यूज़ इंडिया, इटावा। जनपद इटावा के कस्बा भरथना में मारपीट की वायरल वीडियो ने हड़कंप मचा दिया है। वीडियो में एक युवक को बेरहमी से पीटते हुए देखा जा सकता है। घटना की जानकारी मिलते ही कांग्रेस नेताओं ने पीड़ित के घर पहुंचकर मुलाकात की और उसे साथ लेकर सीओ भरथना से न्याय की मांग की। कांग्रेसियों ने आश्वासन दिया कि किसी भी गरीब या पीड़ित के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। इस दौरान पूर्व विधायक बृजेंद्र व्यास (दमदम महाराज जी), अनिल यादव (निवर्तमान महासचिव, यूपी कांग्रेस), आशुतोष दीक्षित (जिला अध्यक्ष), मोहम्मद राशिद खान, सुमन तिवारी (कोऑर्डिनेटर, जिला कांग्रेस कमेटी) समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। कांग्रेस नेताओं ने प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।
20251030231022259580022.mp4
20251030231041458646716.mp4
