यूपी, प्रयागराज: इनर व्हील क्लब ऑफ इलाहाबाद ईस्ट द्वारा कैंसर से बचाव को लेकर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विशेषज्ञ डॉक्टरों ने बताया कि आज कैंसर उतना जटिल रोग नहीं रह गया है। यदि समय-समय पर सही जानकारी और जांच कराई जाए, तो इस बीमारी से जीतना संभव है। आम लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से क्लब हर वर्ष “कैंसर चैरिटी” कार्यक्रम आयोजित करता है, जिसके माध्यम से वरिष्ठ चिकित्सक कैंसर से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा करते हैं। साथ ही, इस चैरिटी से प्राप्त आय को जरूरतमंद कैंसर मरीजों की सहायता में भी प्रयोग किया जाता है। डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन प्रिया नारायण जी के दिशा-निर्देशन में बहुगुणा पार्क में एक रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में जीवन ज्योति अस्पताल के वरिष्ठ सर्जन डॉ. अर्पित बंसल और उनकी पूरी टीम का विशेष सहयोग रहा। पूर्व मुख्य आयुक्त डॉ. शिखा दरबारी जी ने भी अपनी उपस्थिति से रैली को और सशक्त बनाया। रैली के दौरान डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन प्रिया नारायण जी के हाथों जागरूकता के प्रतीक स्वरूप लोगों को पौधों का वितरण किया गया। पीडीसी सुषमा अग्रवाल जी ने इस रैली को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए हर संभव सहयोग दिया। पूर्व अध्यक्ष सरिता खुराना, रत्ना जायसवाल, जोनल हेड प्रतिमा श्रीवास्तव, क्लब अध्यक्ष डॉ. सुधा त्रिपाठी, उपाध्यक्ष रेखा खरे, सचिव ज्योति श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष शिवानी साध, एडिटर दिव्यानी, तथा क्लब आईएसओ शैलजा ने अपनी मेहनत और समर्पण से इस रैली को सफल बनाया। क्लब सदस्यों सुमन अग्रवाल, अंजलि सक्सेना, कौमुदी सहित सभी ने इस पहल में सक्रिय सहयोग दिया। सभी के संयुक्त प्रयास से यह रैली अपने उद्देश्य में पूरी तरह सफल रही। कुमारी मनोज सिंह 151008265

