मध्य प्रदेश पिछोर। (शिवपुरी)। पिछोर गल्ला मंडी में अवैध वसूली का बड़ा मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार मंडी से मूंगफली से भरे भारी वाहन बिना गेट पास के दूसरे शहरों की ओर भेजे जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि मंडी गेट पर कुछ युवक बिना किसी आईडी कार्ड के खड़े रहते हैं जो हर वाहन से ₹200 से ₹300 तक की वसूली कर वाहन को बाहर जाने देते हैं। जब इस मामले में मंडी सचिव बलवीर यादव से बात की गई तो उन्होंने कहा, “मुझे इस तरह की किसी भी अवैध वसूली की जानकारी नहीं है और मैं किसी को नहीं जानता। हालांकि यह वसूली मंडी गेट के ठीक सामने खुलेआम की जा रही है, जिससे मंडी प्रबंधन पर भी सवाल उठ रहे हैं। वहीं जब इस मामले की जानकारी पिछोर एसडीएम ममता शाक्य को दी गई तो उन्होंने कहा, “मुझे इस विषय की जानकारी नहीं थी, लेकिन अब जब यह मामला मेरे संज्ञान में आया है तो मैं इसकी जांच करवाऊंगी और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय व्यापारियों और किसानों में इस खुली लूट को लेकर आक्रोश है। लोगों का कहना है कि मंडी के अधिकारी यदि चाहें तो यह वसूली एक घंटे में बंद करवा सकते हैं, लेकिन मिलीभगत के चलते कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।अब देखना होगा कि प्रशासन इस अवैध वसूली पर कब और कैसी कार्रवाई करता है। देखे पिछोर से राजू जाटव की रिपोर्ट 151173825

20251029230326802807803.mp4
20251029230348828431261.mp4
20251029230413652236522.mp4
20251029230414824518734.mp4
20251029230528600588745.mp4
20251029230534069656158.mp4