मध्य प्रदेश भिंड। दो दिन पहले इन दोनों स्कूलों में एसडीएम साहब का दौरा हुआ था आज पत्रकार विजय शर्मा के द्वारा स्कूल का दौरा किया गया तो शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय इंदुर्खी 11 बजे बंद मिला और शासकीय प्राथमिक विद्यालय इ ढिमरन के पूरा में श्री सूर्य प्रताप सिंह प्रभारी प्राचार्य अनुपस्थित थे और जुगल किशोर शर्मा शिक्षक उपस्थित थे इसे देखकर लगता है एसडीएम का नही है कोई डर एसडीएम साहब के आदेश की उड़ाई जा रही है धज्जियां हो सकता है ब्लॉक शिक्षा अधिकारी और शिक्षकों की हो मिली भगत। देखे भिंड से विमलेश की रिपोर्ट 151186542

20251029201152679772150.mp4