EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

धान की फसल का उत्पादन जानने को लेकर डीएम ने धान के खेत में करायी क्राप कटिंग
Link
  • 151019049 - VISHAL RAWAT 0 0
    29 Oct 2025 08:42 AM



यूपी प्रतापगढ़। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने तहसील सदर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत खजोहरी में धान की फसल के उत्पादन व उत्पादकता को जानने को लेकर क्रॉप कटिंग करायी। इस दौरान जिलाधिकारी ने राजस्व व कृषि विभाग की टीम के साथ किसान छेदीलाल के खेत पर पहुॅचकर स्वयं धान की कटाई भी की। रैंडम नंबर के आधार पर 10 मीटर भुजा वाले समबाहु त्रिभुज ( जिसका क्षेत्रफल 43.3 वर्ग मीटर है) की फसल कटाई प्रयोग सफलतापूर्वक जिलाधिकारी के समक्ष संपन्न की गई, इस प्रयोग में 17.380 किलोग्राम उपज प्राप्त हुआ, जिसके आधार पर 40 कुंतल प्रति हेक्टेयर औसत उपज अनुमानित की गई। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे अपनी धान की फसल सरकारी क्रय केंद्र पर ही बेचें ताकि उन्हें उचित मूल्य मिल सके। उन्होने कहा कि किसान भाई पराली न जलाएं और अपने नजदीक की गौशाला पर पराली को ले जाये और वहां से गोबर की खाद लाकर अपने खेतों में डाले जिससे खेतों की उर्वरक क्षमता भी बढ़े और उत्पादन में गुणात्मक सुधार हो सके। क्रॉप कटिंग प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को फसल क्षतिपूर्ति का भुगतान करने के लिए महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर नैन्सी सिंह, जिला कृषि अधिकारी अशोक कुमार, अपर सांख्यिकी अधिकारी मयंक बाजपेई, कानूनगो सुरेश चंद्र, लेखपाल सुधीर पाण्डेय एवं बीमा कंपनी से जिला प्रबंधक अभिज्ञान सिंह, योगेश वर्मा एवं गांव के अन्य लोग भी उपस्थित रहे। देखें प्रतापगढ़ से विशाल रावत की रिपोर्ट 

20251029084149811747103.mp4



Subscriber

188085

No. of Visitors

FastMail