बिहार गया टेकारी जहां 👍आज निर्दलीय सुबोध कुमार सिंह का चुनावी कार्यलय खुलने से जनता मे खुशी का माहौल है। इस बार टेकारी विधानसभा मे निर्दलीय सुबोध कुमार सिंह का आना इतिहास मे पहली बार ऐसा होगा जब निर्दलीय विधायक टेकारी मे स्थानीय नेता होगा । टेकारी विधानसभा चुनाव मे जनता के जन सैलाब से स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि इस बार टेकारी की जनता कर देगा बड़ा खेला । इस बार जनता ने मन बना रखा है कि जमात के जीत होगी । दोनों जगह कार्यालय खुलने से जनता काफी खुश नजर आ रहा है बीस बीस के टीम है जो हर गांव मे घूमने का काम करेंगे । सूत्रों से मिल रही है की जनता हर गांव का भ्रमण करेगा
देखिए टेकारी थाना चैनल इंचार्ज अजय सिंह कि खास रिपोर्ट

