बिहार गया टेकारी जहां आज से निर्दलीय सुबोध कुमार सिंह के बढ़ते जनाधार से विरोधी को बीपी का दवा लेते देखा गया । सुबोध सिंह लोकल होने को लेकर जनता का रुझान और झुकाव निर्दलीय के पक्ष मे होता हुआ दिखाई दे रहा है । भावी विधायक सुबोध सिंह इस टेकारी विधानसभा मे कम से कम 45हजार मतों से जीत हासिल करेंगे । सुबोध सिंह ने मीडिया को बताया कि जनता के कहने से चुनाव क्षेत्र में उतरा हूं यह मेरी जीत नहीं जनता की जीत है चुकी जनता के साथ हूं और रहूंगा । वर्तमान विधायक ने टेकारी का बेटा कोई राजनीति ना करे और मेरे पीछे पीछे अपनी ज़िंदगी दाऊ पर लगा दे इनका ये मनसा दर्शाता है । विधायक ने दवा लिया पानी पीते हुए कहा कि तबियत ठीक नहीं है । सुबोध कुमार जातीय नहीं जमात पर जो उन्होंने विश्वाश किया है उन्हें बेकार नहीं जाने देंगे मै जनता से वादा करता हूं कि निर्वाचित होने पर विधायक का एक रुपया भी प्रयोग नहीं करूंगा किसी गरीब मजदूर के बेटी बहू को हर संभव सहायता करेंगे । आज सुबोध कुमार सिंह का चुनावी कार्यलय का उदघाटन मे उमड़ा जन सैलाब ।
देखिए टेकारी थाना चैनल इंचार्ज अजय सिंह कि खास रिपोर्ट

20251029071549706608185.mp4
20251029071645181432057.mp4
20251029071817733817275.mp4
20251029071848845433444.mp4
20251029071937101574160.mp4
20251029072012190507616.mp4
20251029072039336414862.mp4

