भिण्ड कपिल त्रिपाठी की रिपोर्ट
8770563283
भिंड जिला अस्पताल में महिला गार्ड को एनएचएम आउटसोर्स में नौकरी न देने पर सिविल सर्जन पर छेड़खानी के लगाए आरोप ।
भिंड के जिला अस्पताल में महिला गार्ड ने आरोप लगाया है की सिविल सर्जन डॉक्टर आरके मिश्रा ने मिलने के लिए घर पर बुलाया है और छेड़छाड़ के भी आरोप लगाए हैं इस पर सिविल सर्जन डॉक्टर आरके मिश्रा का कहना है की जो भी आरोप महिला गार्ड लगा रही है वह निराधार हैं क्योंकि महिला सेंगर आउटसोर्स सिक्योरिटी सर्विस में कार्यरत है उससे हटकर एनएचएम आउटसोर्स में शामिल होना चाह रही थी क्योंकि उसका वेतन ज्यादा है उसको शामिल न करने पर उसने षडयंत्र पूर्वक आरोप लगाए हैं वहीं इस मामले की पूरी जांच के लिए सिविल सर्जन ने पुलिस अधीक्षक को पहले ही आवेदन दे दिया था वहीं बौखलाहट में महिला ने आज सिटी कोतवाली में आवेदन दिया है और सिविल सर्जन पर दबाव बनाना चाह रही है ।
वही इस पूरे मामले पर सिटी कोतवाली थाना प्रभारी का कहना है महिला के द्वारा आवेदन दिया गया है वरिष्ठ अधिकारी इस पर जांच कर रहे हैं सीसीटीवी चेक करके देखा जाएगा क्या है पूरी घटना
विजुअल ।
वाइट डॉक्टर आरके मिश्रा ,। सिविल सर्जन भिण्ड
वाइट । बृजेंद्र सेंगर ,सिटी कोतवाली थाना प्रभारी

20251029063313831878670.mp4
20251029063349860482224.mp4
20251029063529295381511.mp4
20251029063717055671065.mp4