फास्ट न्यूज़ इंडिया, यूपी वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा चुनकुनी में मंगलवार सुबह एक युवक का कंकाल मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कंकाल की पहचान दो माह से लापता युवक गुड्डू गौड़ के रूप में की। उनके परिजनों का कहना है कि हमने दो महीने पहले चौबेपुर थाने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी लेकिन चौबेपुर पुलिस ने लेकिन चौबेपुर पुलिस ने कोई ध्यान नहीं दिया परिजनों ने बताया कि गुड्डू गौड़ दो महीने पहले अचानक घर से लापता हो गया था। मंगलवार को उसका कंकाल गांव के ही राय सिंह के मकान के पीछे झाड़ियों में छिपा मिला। सूचना पाकर चौबेपुर थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। गुड्डू गौड़ की मौत से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने बाबतपुर-मुनारी मार्ग पर जाम लगाकर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की। वहीं सूचना पाकर पहुंचे एसीपी विदुष सक्सेना फील्ड यूनिट के साथ मौके पर पहुंच कर। जाच की और उनके परिजनों से मिलकर जो भी अगर यह हत्या है तो उन अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया और शव (कंकाल) को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है। दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।लईक आफताब चौबेपुर फास्ट न्यूज़ इंडिया 151166686
20251028195700084571505.mp4
20251028200117288880747.mp4
2025102820014558572524.mp4
2025102820022950231337.mp4
20251028200240978403525.mp4
