फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। जिला महिला अस्पताल से एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें डॉ प्रियंका सिंह और उनके सहयोगी स्टाफ पर गरीब मरीज के परिजनों से पैसे वसूलने और अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगा है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में डॉक्टर प्रियंका सिंह को मरीज के परिजन से न सिर्फ अपमानजनक भाषा में बात करते हुए देखा जा सकता है, बल्कि जूते से मारने की धमकी देते हुए भी सुना जा रहा है।वीडियो में स्पष्ट रूप से डॉक्टर को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि अगर पैसे नहीं हैं तो बच्चा क्यों पैदा कर रहे हो जिससे स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया पर आक्रोश फैल गया है। लोगों का कहना है कि क्या गरीब व्यक्ति को बच्चा पैदा करने का अधिकार नहीं है, भाजपा सरकार जहां गरीबों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात करती है, वहीं सरकारी अस्पताल में इस तरह का व्यवहार चिकित्सा तंत्र पर सवाल खड़ा कर रहा है सूत्रों के अनुसार, इस प्रकार की घटनाओं की जानकारी अक्सर अस्पताल प्रशासन को रहती है, लेकिन पैसे ऊपर तक जाने की वजह से कार्रवाई नहीं हो पाती।अब सवाल यह है कि इस मामले में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग क्या रुख अपनाते हैं। इस मामले में जिला महिला अस्पताल के सीएमएस से दूरभाष के द्वारा संपर्क किया गया, तो उन्होंने बताया कि “हमें सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी प्राप्त हुई है। पूरे प्रकरण की जांच कराई जा रही है, और यदि डॉक्टर या स्टाफ दोषी पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जनता की निगाहें अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक पर टिकी हैं कि क्या वे इस डॉ पर कठोर कार्रवाई करेंगे या मामला फिर एक जांच तक सीमित रह जाएगा। यह घटना स्वास्थ्य सेवाओं की संवेदनहीनता पर गहरी चोट करती है। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049

