फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का कार्यकम घोषित कर दिया गया है। इस सम्बन्ध में भारत निर्वाचन आयोग का उद्देश्य है कि समस्त अर्ह नागरिक निर्वाचक नामावली में पंजीकृत हो जाये एवं निर्वाचक नामावली में दर्ज नाम, पता, आयु एवं अन्य प्रविष्टियों में विद्यमान त्रुटियों को दूर कर दिया जाये तथा कोई भी अनर्ह मतदाता का नाम निर्वाचक नामावली में विद्यमान न रहे। इस महत्वपूर्ण कार्य मे राजनैतिक दलों के सहयोग की आवश्यकता होगी। राजनैतिक दलों की सहभागिता बढाने तथा पुनरीक्षण के कार्य में उनका सक्रिय सहयोग प्राप्त करने हेतु आयोग द्वारा बूथ लेवल एजेन्टस की व्यवस्था बनायी गयी जिसके क्रम में विधानसभा 248-प्रतापगढ़ व विधानसभा 247-विश्वनाथगंज के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक दिनांक 29 अक्टूबर 2025 को अपरान्ह 03.00 बजे तहसील सदर सभागार में आयोजित की जायेगी। आयोजित बैठक में निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम हेतु प्रत्येक मतदेय स्थल पर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के बूथ लेवल एजेन्टस की नियुक्त करने, निर्वाचक नामावली की तैयारी के सम्बन्ध में विधिक प्राविधानों के महत्वपूर्ण बिन्दुओं एवं आयोग के अद्यतन निर्देशो पर विचार विमर्श किया जायेगा। यह जानकारी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 248 प्रतापगढ़/उपजिलाधिकारी सदर व निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 247 विश्वनाथगंज/उपजिलाधिकारी (न्यायिक) सदर द्वारा दी गयी है। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049
