EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

RWA कार्यकारिणी सदस्य ने नहीं हटाये घर की बालकनी से गमले
  • 151170853 - NAND KISHOR SHARMA 7554 43324
    28 Oct 2025 19:07 PM



हादसों से सबक नहीं कर रहे लापरवाह लोग

गाजियाबाद। सोसायटियों के फ्लैटों की बालकनी में रखे गमले कई गम्भीर हादसों का कारण बन चुके हैं। लेकिन लोग फिर भी इन हादसों से सबक लेने को तैयार नहीं है। लेकिन बात जब स्वयं सोसायटी की कार्यकारिणी द्वारा नियमों को तोड़ने की हो तो ये सब और भी ज्यादा शर्मनाक हो जाता है। राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी में कार्यकारिणी चुनाव को अभी लगभग एक माह ही हुआ है लेकिन कार्यकारिणी सदस्य अपनी हनक में आ गए हैं। जो लोग केवल सोसायटी में परिवर्तन की बात करते थे वो भी बेहद गलत रवैया अपनाया रहे हैं। अभी हाल ही में चुनाव जीते 10 सदस्यों में से एक किंशुक बंसल भी मनमानी पर आमादा है। उनके फ्लैट की बालकनी में रखे गमले हादसों को न्यौता दे रहे हैं और किंशुक अपने चुनाव जीतने की खुशी में मगरूर हैं। सोसायटियों में बालकनी में रखे गमले लोगों की जान तक ले चुके हैं। लेकिन फिर भी लोग इससे सबक नहीं के रहे हैं। सोसायटी के ही निवासी गौरव बंसल ने अब मुख्यमंत्री पोर्टल, जिलाधिकारी कार्यालय, पुलिस, जी डी ए, नगर निगम और X पर शिकायत कर इन गमलों को बालकनी से हटवाने की मांग की है। गौरव बंसल ने बताया कि वह लगातार इस मुद्दे को उठाते आ रहे हैं कि बालकनी में गमले न रखे जाएं लेकिन अब कार्यकारिणी सदस्य ही मनमानी पर उतारू हैं तो आम निवासियों पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा? उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले एक बुजुर्ग सोसायटी में ही हेलमेट पहनकर वॉक किया करते थे क्योंकि एक दिन वह भी एक गमला गिरने के हादसे में बाल बाल बचे थे। उन्होंने कहा है कि जो दावे चुनाव जीतने से पहले किये गए थे चुनाव जीतने के बाद दावे हवा हवाई साबित हो रहे हैं।

रिपोर्ट नन्द किशोर शर्मा आईडी नंबर 151170853



Subscriber

188101

No. of Visitors

FastMail