भिंड से कपिल त्रिपाठी की रिपोर्ट
8770563283
भिंड के पेशाब कांड मैं नही थम रही राजनीति।
मामले की निष्पक्ष जांच के लिए ओझा समाज आया आगे।
पुलिस अधीक्षक को सोपा ज्ञापन।
एंकर- 20 अक्टूबर दीपावली के दिन अजुद्ध पुरागांव के रहने बाले दलित युवक ज्ञान सिंह जाटव द्वारा तीन दबंगों द्वारा मारपीट और पेशाब पिलाने के आरोपों पर गरमाई सियासत अब रुकने का नाम नहीं ले रही है, जहां दलित युवक के समर्थन में भीम आर्मी और दलित समुदाय के कई नेता भिंड पहुंच रहे हैं तो दूसरी ओर से परशुराम सेना करणी सैना और सवर्ण समाज ने भीम आर्मी के दबाव में मारपीट और पेशाब पिलाने की पुलिस द्वारा झूटी एफआईआर दर्ज कर जेल भेजने के आरोप लगाते हुए जांच की मांग कर रहे है, वहीं अब पिछड़ा वर्ग के ओझा समाज के एक दर्जन युवकौ ने मामले की निष्पक्ष जांच के लिए पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपा है, दरअसल पेशाब कांड मामले में दो सवर्ण युवकों के साथ ओझा समाज के छोटू ओझा को भी आरोपी बनाया गया।
विजुअल.......
वाइट : हरिओम ओझा।
वाइट : वीरेंद्र ओझा।

20251028181942395170557.mp4
20251028181954248543773.mp4
20251028182608418441113.mp4