उत्तर प्रदेश प्रयागराज से बड़ी खबर
प्रयागराज हंडिया क्षेत्र के लाक्षागृह घाट पर छठी मैया को प्रसन्न करने के लिए काफी संख्या में महिलाओं का जमावड़ा लगा रहा। गाजे बाजे के साथ छठी मैया का जयकारा लगाते हुए व्रती महिलाओं के द्वारा लाक्षागृह गंगा घाट पर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कराई गई जहां पर आस्था के साथ डूबते हुए सूर्य को कमर तक पानी में उतरकर अर्ध्य दिया गया। इतना ही नहीं व्रती महिलाओं ने छठी मैया से अपने-अपने परिवार की सुख समृद्धि एवं खुशहाली के लिए वरदान भी मांगा। छठी मैया का पर्व सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैदी के साथ चप्पा चप्पा पर मुस्तैद रही । दूसरी और एल आई यू की टीम से आशीष कुमार तिवारी भी मौके पर मौजूद रहे। बता दें कि छठी मैया का पर्व मनाने की तैयारी को लेकर दो दिन पहले ही डीसीपी गंगानगर एवं उप जिलाधिकारी हंडिया द्वारा लाक्षागृह गंगा घाट का निरीक्षण किया गया था जिसको लेकर ग्राम प्रधान द्वारा गंगा घाट पर पूरी तरह से स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा गया ।सोमवार को व्रती महिलाओं का लगातार आवागमन लगा रहा। शाम होते ही काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हो गई जहां पर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कराई गई साथ ही साथ सूर्यास्त होने से पहले सूर्य देवता एवं छठी मैया को अर्ध्य देकर अपनी-अपनी मनोकामनाएं पूर्ण कराने के लिए वरदान मांगा गया।
प्रयागराज से डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज प्रदीप मिश्रा फास्टनज़ इंडिया

20251028103743994514516.mp4
20251028103840812572253.mp4
20251028103849609765672.mp4
20251028103930713347821.mp4