पश्चिम मेदिनीपुर जिले के कंसाबती नदी में लोगो ने बहुत धूम धाम से मनाया छठ पूजा| काई सौ लोग सूर्य देव के पूजन के लिए घाट पर आये थे | छठ पूजा एक बहुत पावन पर्व है जिसे लोग डूबते हुए सूर्य की और उगते हुए सूर्य की पूजा कर के मनाते है | घाट के चारो तरफ लाइट लगाई गई थी | पश्चिम मेदिनीपुर पुलिस के तरफ से सुरक्षा के बहुत अच्छे इंतेज़ाम किये गये | छठ पूजा अच्छे से संपन्न कराने के लिए fast News India के तरफ से पश्चिम मेदिनीपुर जिला के पुलिस प्रशासन को बहुत-बहुत धन्यवाद।
