EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

✍️ अंकित गुप्ता की रिपोर्ट थाना माधौगंज पुलिस की शातिर चोर के खिलाफ कार्यवाही
  • 151187043 - ANKIT GUPTA 0 0
    28 Oct 2025 07:26 AM



✍️ अंकित गुप्ता की रिपोर्ट ✍️

थाना माधौगंज पुलिस की शातिर चोर के खिलाफ कार्यवाही

*धनतेरस की रात सूने घर में चोरी करने वाले आरोपी को थाना माधौगंज पुलिस ने चोरी के माल सहित किया गिरफ्तार*

ग्वालियर। 27.10.2025। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे द्वारा चोरी व नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाकर चोरां को पकड़ने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(पश्चिम/अपराध) ग्वालियर श्रीमती सुमन गुर्जर द्वारा अपने अधीनस्थ समस्त थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र में हुई चोरी व नकबजनी की घटनाओं का खुलासा कर आरोपियों को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार सीएसपी लश्कर श्रीमती किरण अहिरवार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माधौगंज उप निरीक्षक दिव्या तिवारी द्वारा थाना बल की टीम को थाने के अप0क्र0 304/25 धारा 303,331(4) बीएनएस के प्रकरण में वांछित अज्ञात चोर की पतारसी कर पकड़ने हेतु लगाया गया। दौराने विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीव्ही कैमरे चेक किये गये और संदिग्धों को चिन्हित किया जाकर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।

दौराने विवेचना थाना माधौगंज पुलिस द्वारा संदिग्ध की तलाश की गई, इसी दौरान दिनांक 27.10.2025 को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि उक्त हुलिया का संदिग्ध अरमान उर्फ़ फरमान पुत्र सलीम उम्र 25 साल निवासी माधौगंज जिला ग्वालियर के द्वारा उक्त चोरी की घटना की गई है। उक्त सूचना पर पुलिस द्वारा संदिग्ध को धरबदोचा और पूछताछ में उसने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। पकड़े गये आरोपी के कब्जे से थाना माधौगंज पुलिस द्वारा चोरी किया माल 8-8 ग्राम के दो सोने के सिक्के व 4 चांदी के सिक्के वजनी 150 ग्राम कुल कीमती 2 लाख 60 हज़ार रुपये के जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। थाना माधौगंज पुलिस द्वारा उक्त आरोपी के साथी विवेक प्रजापति की धरपकड़ के प्रयास किये जा रहे हैं। गिरफ्तार आरोपी से क्षेत्र में हुई अन्य चोरी की घटनाओं के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

*घटना का संक्षिप्त विवरणः*- दिनांक 21.10.2025 को फरियादी जितेंद्र सिसोदिया निवासी गाड़वे की गोठ माधौगंज जिला ग्वालियर ने थाना पर रिपोर्ट लेख कराई थी कि दिनांक 18.10.2025 को धनतेरस की पूजा के बाद फरियादी अपने गांव डबरा चला गया था और लौट कर वापस आया तो उसके घर के ताले टूटे हुए पड़े थे। कोई अज्ञात चोर सोने-चांदी के सिक्से चोरी कर ले गया। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना माधौगंज में अपराध क्रमांक 304/25 धारा 303,331(4) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

*जप्त मशरूका* :- चोरी के 8-8 ग्राम के दो सोने के सिक्के व 4 चांदी के सिक्के वजनी 150 ग्राम कुल कीमती 2 लाख 60 हज़ार रुपये के जप्त किये गये।

*सराहनीय भूमिका* : थाना प्रभारी माधौगंज उप निरीक्षक दिव्या तिवारी, प्र.आर. योगेंद्र सिंह, प्र.आर. राजेश सिकरवार, प्र.आर. विद्याचरण शर्मा, आर. संतोष सिंह, आर. मुकेश शर्मा, आर. जीतेन्द्र तुरेले व महिला आर. रेनू जाट की सराहनीय भूमिका रही।



Subscriber

188128

No. of Visitors

FastMail