यूपी प्रतापगढ़। फतेहपुर में आयोजित जिला युवक एथलेटिक प्रतियोगिता में अंडर 14 हाई जंप और रिले रेस जीतकर लौटे हंसदीप विश्वकर्मा का बच्चा बैंक फ्रेंड्स ग्रुप, बीबीएफजी की तरफ से सम्मान किया गया। भंगवा में ग्रुप के फ्री स्टडी सेंटर पर आयोजित सम्मान समारोह में हंसदीप को जर्सी और मेडल से नवाजा गया। हंसदीप ने कुछ दिनों पहले राजकीय इंटर कॉलेज में हुई एथलेटिक प्रतियोगिता में ट्रिपल जंप और हाई जंप में गोल्ड जीतकर मंडल के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया था।। दो दिन पहले फतेहपुर में आयोजित मंडलीय खेल प्रतियोगिता में भी हंसदीप ने खेल का अच्छा प्रदर्शन किया। जिसमें उसको रिले रेस और हाई जंप में भी मेडल जीता। वहां से लौटकर आने के बाद बच्चे बैंक ने उसका सम्मान किया। सेंटर के प्रिंसिपल शनि सरोज ने उसे यह सम्मान दिया। उन्होंने बताया कि हंसदीप ग्रुप का छात्र है। उसकी जीत पर सभी खुश हैं। इस मौके पर कृष्णा, साक्षी, खुशबू समेत अन्य खिलाड़ी मौजूद थे। देखें प्रतापगढ़ से विशाल रावत की ख़ास रिपोर्ट

20251027223805341223874.mp4