थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत मगोलापुर में कन्हैयालाल बाबा के दरबार में श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कथा व्यास पंडित गंगा तिवारी ने बताया कि भगवान की कथा सुनने मात्र से मनुष्य जीवन का कल्याण होता है। उन्होंने कहा कि भागवत ही एक ऐसा पुराण है जिससे धुंधकारी जैसे प्रेत का उद्धार हुआ। कथा जानने का नहीं, समझने का विषय है। मंदिर जाओ, गंगा स्नान करो, पर कुछ मत मांगो — केवल प्रभु की कृपा मांगो। भगवान को पाना ही सब कुछ नहीं, उनका आशीर्वाद मिलना ही सच्चा कल्याण है। इस अवसर पर दीपू तिवारी, छोटू सिंह सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।
देखे हरदोई से सरोज तिवारी की खास रिपोर्ट
20251027002349203530758.mp4
