मध्य प्रदेश मुरैना, कैलारस नगर में वर्षों से चली आ रही जाम की समस्या का समाधान प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान से किया। पहाड़गढ़ रोड, पुरानी सब्जी मंडी, बस स्टैंड चौरा और कारंजा नहर तक दुकानदारों, हाथ ठेलों और गुमठी वालों के कारण आवागमन बाधित था। इससे आम जनता के साथ एम्बुलेंस, अधिकारी और स्कूल वाहन तक प्रभावित हो रहे थे। कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम सबलगढ़ मेघा तिवारी, तहसीलदार कैलारस नरेश शर्मा, एसडीओपी उमेश शर्मा, टीआई वीरेश कुशवाहा सहित पुलिस, राजस्व और नगर पालिका की टीम ने कार्रवाई की। अभियान में रोड किनारे का सारा अतिक्रमण हटाया गया, जिससे सड़कें खुली और यातायात सुचारू हुआ। प्रशासन ने कहा कि दोबारा अतिक्रमण न हो, इसके लिए निगरानी जारी रहेगी। यह कदम कैलारस की व्यवस्था सुधारने की दिशा में बड़ा बदलाव साबित होगा। देखे मुरैना से सोमतिया बघेल की खास रिपोर्ट

20251026224000319642436.mp4
20251026224136773156647.mp4