EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी आशीष जैन राजातालाब एवं हरदत्तपुर रेलवे स्टेशन का किया औचक निरीक्षण
  • 151000001 - PRABHAKAR DWIVEDI 6544 65433
    26 Oct 2025 21:12 PM



वाराणसी 26 अक्टूबर,2025;मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी श्री आशीष जैन द्वारा आज दिनांक 26अक्टूबर,2025 को मंडल के राजातालाब एवं हरदत्तपुर रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण (Surprise Inspection) किया गया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन की स्वच्छता के साथ-साथ केन्द्रीकृत स्टेशन पैनल, वीडर काउन्टर, रिले रूम, संरक्षा उपकरणों यथा लॉक एण्ड ब्लॉक इंस्टूमेंट, एक्सल काउंटर इत्यादि को देखा गया । इसके अलावा स्टेशन अभिलेखों यथा विफलता रजिस्टर, अनुरक्षण रजिस्टर, रिले रूम चाभी हस्तांतरण रजिस्टर, पॉइंट्स एण्ड क्रासिंग रजिस्टर, स्टेशन वर्किंग रूल इत्यादि की जाँच की । प्लेटफार्म सहित अन्य यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने राजातालाब स्टेशन यार्ड में लूप लाइन संख्या 1 के TRR(S) वर्क के दौरान रेलवे ट्रैक के बदलाव एवं रेल वेल्डिंग का निरीक्षण किया साथ वेल्डिंग की गुणवत्ता तथा रेलवे ट्रैक की मानक दूरी की जांच भी की ।
मंडल रेल प्रबंधक द्वारा हरदत्तपुर रेलवे स्टेशन के औचक निरीक्षण (Surprise Inspection) के दौरान उन्होंने स्टेशन की स्वच्छता के साथ-साथ केन्द्रीकृत स्टेशन पैनल, वीडर काउन्टर, रिले रूम, संरक्षा उपकरणों यथा ब्लॉक इंस्टूमेंट, एक्सल काउंटर,डाटा लॉगर इत्यादि को देखा गया । इसके अलावा स्टेशन अभिलेखों यथा विफलता रजिस्टर, अनुरक्षण रजिस्टर, रिले रूम चाभी हस्तांतरण रजिस्टर, पॉइंट्स एण्ड क्रासिंग रजिस्टर, स्टेशन वर्किंग रूल इत्यादि की जाँच की ।साथ ही प्लेटफार्म सहित अन्य यात्री सुविधाओं का निरीक्षण कर स्टेशन पर उपकरणों के यथोचित रख-रखाव एवं साफ-सफाई के सम्बंध में निर्देश दिया । अशोक कुमार जनसंपर्क अधिकारी,वाराणसी



Subscriber

188078

No. of Visitors

FastMail