EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

छठ पर्व पर रेल यात्रियों की सुविधा हेतु कल 27 अक्टूबर पूजा विशेष गाड़ियों का संचलन
  • 151000001 - PRABHAKAR DWIVEDI 8765 554445
    26 Oct 2025 21:12 PM



वाराणसी, 26 अक्टूबर, 2025; भारतीय रेलवे के साथ- साथ पूर्वोत्तर रेलवे का वाराणसी मंडल पूजा विशेष ट्रेनों के माध्यम से छठ पर्व पर रेल यात्रियों की यात्रा सुगम और सुखद बना रहा है। यात्रियों की बढ़ती संख्या के अनुरूप रिकॉर्ड संख्या में विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इन ट्रेनों के संचलन से मार्गवर्ती स्टेशनों के यात्रियों को भी अपने गन्तव्य तक आने/जाने में बहुत सुविधा हो रही है।

इसी क्रम में छठ पर्व पर रेल यात्रियों की सुविधा हेतु कल 27 अक्टूबर,2025 को वाराणसी मंडल से निम्नलिखित पूजा विशेष गाड़ियों का संचलन किया जायेगा

1. प्रत्येक सोमवार को बनारस से चलने वाली गाड़ी सं-01031 बनारस-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस विशेष गाड़ी 27 अक्टूबर,2025 को बनारस से 16:00 बजे प्रस्थान कर वाया प्रयागराज छिवकी, सतना, जबलपुर, नासिक रोड चलाई जाएगी ।
2. प्रत्येक सोमवार को छपरा से चलने वाली गाड़ी सं-04607 छपरा-अमृतसर विशेष गाड़ी 27 अक्टूबर,2025 को छपरा से 12:00 बजे प्रस्थान कर वाया सीवान, गोरखपुर, गोंडा, सीतापुर,बरेली चलाई जाएगी ।
3. प्रत्येक सोमवार को गोरखपुर से चलने वाली गाड़ी सं-03678 गोरखपुर-धनबाद विशेष गाड़ी 27 अक्टूबर,2025 को गोरखपुर से 15:30 बजे प्रस्थान कर वाया देवरिया सदर, भटनी, मऊ, औड़िहार, जौनपुर, वाराणसी चलाई जाएगी ।
4. प्रत्येक सोमवार को महबूबनगर से चलने वाली विशेष गाड़ी सं-05313 महबूबनगर-गोमतीनगर विशेष गाड़ी 27 अक्टूबर,2025 को महबूबनगर से 22:10 बजे प्रस्थान कर वाया प्रयागराज छिवकी, वाराणसी,मऊ, भटनी,देवरिया सदर, गोरखपुर, गोण्डा, बाराबंकी चलाई जाएगी।
5. प्रत्येक सोमवार को गोमतीनगर से चलने वाली विशेष गाड़ी सं-05741 गोमतीनगर-न्यू जलपाईगुड़ी विशेष गाड़ी 27 अक्टूबर,2025 को गोमतीनगर से 0940 बजे प्रस्थान कर वाया गोरखपुर,देवरिया सदर,सीवान, छपरा चलाई जाएगी ।
6. प्रत्येक सोमवार को सर एम विश्वेश्वरया टर्मिनल बेंगलुरु से चलने वाली गाड़ी सं-06529 सर एम विश्वेश्वरया टर्मिनल बेंगलुरु -गोमतीनगर विशेष गाड़ी 27 अक्टूबर,2025 को सर एम विश्वेश्वरया टर्मिनल बेंगलुरु से 19:00 बजे प्रस्थान कर वाया ज्ञानपुर रोड, वाराणसी, मऊ, देवरिया सदर,गोरखपुर, गोण्डा चलाई जाएगी ।
7. प्रत्येक सोमवार को बड़ोदरा से चलने वाली गाड़ी सं-09185 बड़ोदरा-मऊ विशेष गाड़ी 27 अक्टूबर,2025 को बड़ोदरा से 19:00 बजे प्रस्थान कर वाया ज्ञानपुर रोड, बनारस, औड़िहार चलाई जाएगी ।
8. प्रतिदिन पटना से चलने वाली गाड़ी सं-03215 पटना-थावे विशेष गाड़ी 26,अक्टूबर,2025 को पटना से 12:10 बजे वाया मसरख,दिघवा दुबौली,सिधवालिया,गोपालगंज चलाई जाएगी ।
9. प्रतिदिन थावे से चलने वाली गाड़ी सं-03216 थावे-पटना विशेष गाड़ी 26,अक्टूबर,2025 को थावे से 18:25 बजे वाया गोपालगंज,सिधवलिया,दिघवा दुबौली,मसरख चलाई जाएगी ।

छठ पर्व पर रेल यात्रियों की सुविधा हेतु वाराणसी मंडल के छपरा,सीवान,बलिया एवं बनारस रेलवे स्टेशनों पर अस्थाई यात्री आश्रय स्थल एवं पैसेंजर होल्डिंग एरिया बनाये गये हैं जिनमें यात्रियों हेतु सभी सुविधाएं यथा विद्युत प्रकाश,पंखों,शुद्ध पेय जल,मोबइल चार्जिंग,मोबाईल यूटीएस टिकटिंग,प्राथिमक चिकित्सा एवं गाड़ियों की जानकारी तथा आवश्यक सूचनाओं की जानकरी के लिए जन सम्बोधन स्पीकर्स एवं वीडियो पैनलों के समुचित प्रबंध किया गया है । सर्कुलेटिंग एरिया को वाहन फ्री रखने हेतु व्यापक प्रबंध किये गये है, जिससे त्यौहारों के समय यात्रियों का आवागमन आसान हो सके।

अशोक कुमार
जनसम्पर्क अधिकारी,वाराणसी



Subscriber

188078

No. of Visitors

FastMail