फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। जिला उमरवैश्य समाज सभा द्वारा आयोजित 17वें सामूहिक विवाह का दुसरा परिचय सम्मेलन अध्यक्ष गुलाबचंद उमरवैश्य की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में 17वें सामूहिक विवाह की तैयारीयों की समीक्षा की गई। समाज सभा के संरक्षक समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने बताया कि 24 नवंबर को 17वां सामूहिक विवाह भवानी पैलेस चिलबिला से सम्पन्न होगा।जिसमें अभी तक आठ जोड़ों ने अपनी सहमति दी है। तीसरा युवक-युवती परिचय सम्मेलन 15 नवम्बर को चिलबिला धर्मशाला में आयोजित है। सभी वर-कन्याओं से अनुरोध है कि जिन्होंने आवेदन किया है वह 15 नवम्बर को परिचय सम्मेलन में शामिल होकर एक दूसरे का परिचय करें। जिससे उन सब का सामूहिक विवाह 24 नवंबर को संपन्न कराया जा सके। सामूहिक विवाह के संयोजक जवाहरलाल बच्चा ने सभी तैयारी के बारे में जानकारी दी और सभी से अनुरोध किया कि 17वें सामूहिक विवाह को संपन्न कराने में सहयोग देने की कृपा करें। अध्यक्ष गुलाबचंद उमरवैश्य ने कहा कि सभी पदाधिकारी तन मन धन से इस 17वें महायज्ञ को सफल बनाएं और ज्यादा से ज्यादा जोड़े बनवाने में अपना सहयोग दें। संचालन महामंत्री मदन लाल उमरवैश्य व आभार ज्ञापन कोषाध्यक्ष कैलाश मैनेजर ने किया। इस अवसर पर अजय कुमार, श्री राम, विश्वनाथ, रामजी पट्टी, मदनलाल, जवाहरलाल, श्रीराम महुली, हनुमान प्रसाद, दीपक सभासद, मदनलाल, कैलाश मैनेजर, अरविंद उमरवैश्य,रवि गुप्ता , हनुमान प्रसाद, लाल शिव, विलास उमरवैश्य,पवनेश, डॉ0 श्याम, राकेश मेडौली, कैलाश मैनेजर, महादेव, जीत लाल आदि पदाधिकारी मौजूद रहे। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049
