फास्ट न्यूज इंडिया यूपी देवरिया। महापर्व छठ की तैयारियों के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) जैनेंद्र सिंह ने पकहा, हेतिमपुर, रामपुर कारखाना तथा तरकुलवा स्थित विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। उन्होंने घाटों की साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, प्रकाश एवं पेयजल जैसी सुविधाओं की स्थिति का जायजा लिया। अपर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित कर ली जाएं, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो। चंद्रभूषण पाण्डेय 151042177
