उत्तर प्रदेश प्रयागराज से बड़ी खबर प्रयागराज अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सोरांव पुलिस टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। डीसीपी गंगानगर व एडीसीपी गंगानगर के पर्यवेक्षण तथा एसीपी सोरांव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रात करीब 4 बजे भावापुर मार्ग पर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अजय कुमार मिश्रा पुत्र स्व. चन्द्रशेखर निवासी लेदहा बरा अटरामपुर थाना नवाबगंज और आशुतोष मिश्रा पुत्र स्व. अशोक कुमार मिश्रा निवासी प्यासी का पुरा कुड़हा अटरामपुर थाना नवाबगंज के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से कुल 6 किलो 400 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। इस मामले में थाना सोरांव पर मुकदमा संख्या 346/2025, धारा 8/20 NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। देखे हंडिया से प्रदीप मिश्रा की खास रिपोर्ट

20251025170529060506647.mp4
20251025170925163870438.mp4