फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी संतकबीर नगर में आगामी महाछठ पर्व को लेकर तैयारियाँ तेज हो गई हैं। बेलहर सेज के राजघाट और बूधानदी तट पर सफाई का कार्य तेजी से चल रहा है। स्थानीय ग्रामीणों और नगर पंचायत कर्मियों ने घाटों की साफ-सफाई, झाड़-झंखाड़ हटाने और उन्हें समतल बनाने में सहयोग किया है नगर पंचायत स्थित बलुवहवा पोखरा में पानी की कमी के कारण एक कृत्रिम पोखरा (किजम पोखरा) बनाया जा रहा है। वहीं, सहुआनाम मंदिर पोखरा में पानी के भीतर जागरण कार्यक्रम के लिए एक मंच तैयार किया जा रहा है, जो आकर्षण का केंद्र बनेगा। निर्जला उपवास वाले इस आस्था के पर्व को लेकर श्रद्धालुओं, विशेषकर महिलाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। प्रशासनिक अधिकारी लगातार घाटों का निरीक्षण कर रहे हैं और आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। ग्रामीणों ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी छठ घाटों को आकर्षक रूप से सजाया जाएगा। साथ ही, पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए भी पूरी तैयारी की जा रही है। राज कुमार वर्मा 151109870