EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिछोर में शुरू हुआ सर्वाइकल सर्लेज ऑपरेशन
  • 151173825 - RAJU JATAV 6444 43322
    25 Oct 2025 16:15 PM



म०प्र० का पहला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जहां पर यह सुविधा उपलब्ध है*

पिछोर (शिवपुरी) मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शिवपुरी डॉ. संजय ऋषीश्वर के मार्गदर्शन में एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव साण्डे के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द पिछोर में 15 अक्टूबर को स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बृजेश शर्मा द्वारा पहला सर्वाइकल सर्लेज ऑपरेशन सफलता पूर्वक सम्पन्न किया गया ऑपरेशन के उपरांत डॉक्टर शर्मा द्वारा बताया गया कि ग्राम सिलपुरा विकासखण्ड खनियांधाना निवासी 22 वर्षीय आदिवासी गर्भवती महिला जिसके विवाह को लगभग 4 वर्ष हो चुके थे महिला के पूर्व में 4 माह एवं 6 माह के 2 बार गर्भपात हो चुके थे हमारे हॉस्पिटल में लाई गई सबसे पहले गर्भवती महिला की सभी आवश्यक जॉचे एवं अल्ट्रासोनोग्राफी परीक्षण करवाया तो पाया कि महिला का 4 माह का गर्भ एवं बच्चे दानी की ग्रीवा कमजोर है इसके बाद डॉ. शर्मा एवं उनकी टीम द्वारा महिला का सर्वाइकल सर्लेज ऑपरेशन करने का निर्णय लिया गया और 15 तारीख को महिला का ऑपरेशन सफलता पूर्वक सम्पन्न किया गया महिला को 18 तारीख को स्वस्थ अवस्था में आश्यक सावधानी की समझाईस के साथ अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया साथ ही महिला को सभी स्वास्थ्य सुविधाये एवं आवश्यक दवाईया अस्पताल से निःशुल्क उपलब्ध कराई गई यहां बताना आवश्यक है कि अभी तक इस प्रकार का ऑपरेशन जिला चिकित्सालय एवं मेडीकल कॉलेज स्तर पर ही किया जाता था किन्तु अब यह सुविधा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिछोर में भी उपलब्ध है ऑपरेशन करने वाली टीम में डॉ. बृजेश कुमार शर्मा के(सर्जन), के अलावा डॉ. वैभव गुप्ता (एनेस्थेटिक),राजो लोधी (स्टॉफ ऑफिसर), दिव्यराज श्रीवास्तव (स्टॉफ ऑफिसर), सपना वशंकार (स्टॉफ ऑफिसर), सरोज वंशकार (स्टॉफ ऑफिसर),शोएब मोहम्मद (लैब टैक्नेशियन) एवं राजेश भारती (ओ.टी. अटेन्डर) का सहयोग रहा! रिपोर्टर राजू जाटव पिछोर 151173825



Subscriber

188128

No. of Visitors

FastMail