दिनांक 23.10.2025
अलीराजपुर के पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रघुवंशसिह के निर्देशानुसार यातायात पुलिस अलीराजपुर के द्वारा “हमे चालान नहीं हेलमेट चाहिए” अभियान के तहत 10 हेलमेट जरुरतमंदो के वितरित किये गये दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने हेतु समझाईस दी गई । साथ ही ध्वनि प्रदुषण तथा मोडीफाईड सायलेंसर के द्वारा तेज आवाज वाले सायलेंसर से वाहन चलाने वाले चालको पर लगातार सख्त कार्यवाही कि जाकर मोके पर ही वाहनो से मोडिफाई सायलेंसर निकलवाये एव कंपनी के सायलेंसर लगवाये गये व चालानी कार्यवाही की गई तथा 02 मोडिफाई सायलेंसर को जप्त कर चालानी कार्यवाही की गयी । यातायात थाना प्रभारी सूबेदार अर्जुनसिह वास्केल द्वारा बताया गया कि इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी ।
फास्ट न्यूज इंडिया
पायल बघेल जिला ब्यूरो चीफ आलीराजपुर



