EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

पुलिस स्मृति दिवस पर अमर शहीदों को नमन — पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ दीपक भूकर द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित
  • 151019049 - VISHAL RAWAT 0 0
    21 Oct 2025 20:28 PM



फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। पुलिस स्मृति दिवस के पावन अवसर पर पुलिस लाइन प्रतापगढ़ परिसर में एक गरिमामय श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ दीपक भूकर ने कर्तव्य पथ पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले उत्तर प्रदेश पुलिस के वीर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस बैंड की सुमधुर ध्वनियों के साथ शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पण से हुआ। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ ने शहीद पुलिसकर्मियों के प्रति अपनी गहरी श्रद्धा व्यक्त करते हुए कहा कि कर्तव्य के प्रति समर्पण, निडरता और राष्ट्रसेवा का जो अद्वितीय उदाहरण हमारे पुलिस शहीदों ने प्रस्तुत किया है, वह सदैव हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा। उत्तर प्रदेश पुलिस अपने वीर जवानों के बलिदान को कभी भुला नहीं सकती।उनका साहस, कर्तव्यनिष्ठा और बलिदान हर पुलिसकर्मी के हृदय में सदैव अमर रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस के शहीदों के परिजनों के सम्मान और सहयोग हेतु विभाग सदैव संकल्पित है। पुलिस बल उनके त्याग को सदा नमन करता रहेगा और समाज में शांति, सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए निरंतर तत्पर रहेगा।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) शैलेन्द्र लाल, अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) बृजनन्दन राय, सहायक पुलिस अधीक्षक नगर/क्षेत्राधिकारी नगर प्रशान्त राज, क्षेत्राधिकारी रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी, क्षेत्राधिकारी कुण्डा अमरनाथ गुप्ता, क्षेत्राधिकारी सदर करिश्मा गुप्ता, क्षेत्राधिकारी पट्टी मनोज कुमार सिंह रघुवंशी सहित जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारीगण, निरीक्षकगण, उपनिरीक्षकगण, आरक्षीगण एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों ने शहीदों की स्मृति में 02 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की तथा देश और प्रदेश की आंतरिक सुरक्षा, जनसेवा और शांति व्यवस्था के प्रति पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी एवं समर्पण भाव से कार्य करने का संकल्प लिया। समारोह के दौरान शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई और यह विश्वास दिलाया गया कि पुलिस परिवार उनके साथ सदैव खड़ा है। कार्यक्रम के समापन पर पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा गया कि आज का दिन हमें यह स्मरण कराता है कि वर्दी केवल अधिकार का प्रतीक नहीं, बल्कि सेवा और बलिदान का प्रतीक है। हम सबको अपने शहीद साथियों के पदचिह्नों पर चलते हुए समाज की रक्षा और जनकल्याण के लिए सदैव समर्पित रहना चाहिए। रिपोर्ट विशाल रावत डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़ 



Subscriber

188067

No. of Visitors

FastMail