आयोजक ने रामकथा में श्रोताओं को बाल्टी व लौटा भेंट की
फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। श्री रामकथा संस्कार यज्ञ में चौथे दिन राम सीता विवाह का प्रसंग कथावाचक पंडित सच्चिदानंद त्रिपाठी ने सुनाया। विश्वनाथगंज रेलवे क्रॉसिंग स्थित निमरी भवानी धाम में धनुष टूटते ही श्रोताओं ने सियावर रामचंद्र जी की जय का उदघोष लगाया। आयोजक अजय प्रताप सिंह रिंटू ने श्रोताओं को स्टील की बाल्टी व लोटा भेंट किया। अजय प्रताप ने प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में बच्चों को बताया। उन्होंने कहा कि मन की शुद्धि से ही ईश्वर को पाया जा सकता है। मैं सुधरूंगा घर सुधारूंगा की भावना को जागृत किया। इस अवसर पर गांव की महिलाओं, पुरुषों के साथ बच्चे भी संस्कार यज्ञ में शामिल हुए। रिपोर्ट विशाल रावत डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़ 151019049

