यूपी प्रतापगढ़। दीपावली की रात जब चारों ओर जगमग दीपों की कतारें थीं, उसी वक्त थाना महेशगंज के थानाध्यक्ष मनोज तोमर ने एक ऐसा दृश्य रचा, जिसने हर किसी के दिल को छू लिया। जहाँ आमतौर पर पुलिस को सख्त छवि में देखा जाता है, वहीं इस बार वर्दी ने मुस्कान ओढ़ी और बच्चों संग फुलझड़ियाँ जलाकर दीपावली मनाई। थानाध्यक्ष मनोज तोमर, उप निरीक्षक अखिलेश सिंह, विजेंद्र सिंह, अंशु सेंगर, शिवा प्रजापति और महिला एसआई वंदना वर्मा की टीम सोमवार की शाम को दीपावली की शाम फतुहाबाद और जगापुर गांव पहुँची। गांव के बच्चे पहले तो संकोच में थे, लेकिन जब थानाध्यक्ष ने खुद हाथ में फुलझड़ी ली और बच्चों के साथ जलाने लगे, तो माहौल खिलखिला उठा।
थाना परिसर से लेकर गांव की गलियों तक महेशगंज पुलिस ने इस बार सिर्फ सुरक्षा नहीं, बल्कि खुशियां भी बाँटीं, बच्चों को लाई-चना, मिठाई, मिट्टी के दीये और फुलझड़ियाँ दीं। बुजुर्गों को मिठाई भेंट कर उनके आशीर्वाद लिए।
एक छोटे बच्चे ने मुस्कराते हुए कहा, “पहली बार पुलिस अंकल हमारे साथ फुलझड़ी जला रहे हैं… आज वाली दिवाली सबसे अच्छी लगी। थानाध्यक्ष मनोज तोमर ने कहा त्यौहार का असली मतलब दूसरों के चेहरे पर मुस्कान लाना है। जब बच्चे खुश होते हैं, तो लगता है जैसे पूरा थाना जगमगा उठा हो। ग्रामीण शिव भजन, राम मूरत आदि ने बताया कि यह पहली बार था जब पुलिस अधिकारी खुद गांव में बच्चों के बीच पहुँचे और परिवार की तरह त्योहार मनाया। इस सादगी और संवेदना ने वर्दी को एक नए अर्थ में पेश किया — सेवा, स्नेह और समाज के बीच पुल के रूप में। देखें प्रतापगढ़ से विशाल रावत की ख़ास रिपोर्ट

2025102114561739058110.mp4
20251021145624765850280.mp4
20251021145629612850512.mp4
20251021145635222136748.mp4
20251021145650529671788.mp4
20251021145655217302208.mp4