बिहार गया टेकारी। जहां आज टेकारी के विभिन्न क्षेत्रों के ग्राउंड रिपोर्ट मे निर्दलीय भावी विधायक प्रत्याशी सुबोध के टिकट ना मिलने के बाद आज करेंगे नामांकन , परन्तु सीधे मीडिया के नजर हर खबर से पता चल रहा है की युवक का कहना है कि अबकी बार सब है दल दल मे हम सब है निर्दल मे । सुबोध सिंह को टिकट नहीं मिलने से क्षेत्र की जनता मे काफी मायूस है। सुबोध कुमार सिंह को जनता ने विश्वास जताया है कि इस बार हम लोग एक युवा प्रत्याशी को मौका देने के मूड मे है। मीडिया ने भावी विधायक प्रत्याशी सुबोध सिंह से पूछताछ में कहा कि अगर पार्टी हमें टिकट देती तो टेकारी विधानसभा को बदल देंगे अगर नहीं मिला तो पार्टी छोड़ देंगे। जनता इस बार बदलाव चाहती है, और रही बात एन डी ए ने जो दस हजार का झुनझुना दिया है उससे कोई खास असर नहीं देखा जा रहा है । इस बार जनता जन सुराज पार्टी से काफी आशा लगाए है जातपात से ऊपर उठकर वोट डालने की बात कही है। देखे टेकारी से अजय कुमार सिंह की रिपोर्ट 151172480
