यूपी प्रतापगढ़। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज से श्रीमद्भागवत कथा के लिए भव्य कलश यात्रा निकली। यात्रा मार्ग में भक्त शंख-ध्वनि और ढोल-मंजीरे के साथ नाचते-गाते हनुमान जी की पूजा-अर्चना करते दिखे। महिलाएं सिर पर कलश धारण कर श्री राधे-कृष्ण का जयघोष करती रहीं। नगर के बाजार और छोटी नहर मार्ग से गुजरते हुए व्यापारियों और लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। कथा संयोजक आचार्य राम अवधेश मिश्र व समाजसेवक लल्ला मिश्रा ने व्यास राघव रामानुजदास जी का मंगलाभिषेक किया। व्यासपीठ से उन्होंने कहा कि भगवान के प्रति निष्ठा का कोई मोल नहीं और मन पवित्र होना चाहिए। देखे प्रतापगढ़ से विशाल रावत की रिपोर्ट

20251019194138209768220.mp4
20251019194142034685252.mp4
20251019194152586657432.mp4