फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। राजकीय इंटर कालेज में हुई दो दिवसीय जिला युवक खेल प्रतियोगिता में बच्चा बैंक फ्रेंड्स ग्रुप के स्टूडी सेंटर के छात्र हंसदीप विश्वकर्मा ने अंडर 14 में हाई जंप और ट्रिपल जंप में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड जीता। इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक ओम कारा राणा और प्रिंसिपल शिवाकांत तिवारी मेडल और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया। हंसदीप के खेल टीचर राजेश कुमार ने बताया कि बच्चा बैंक छात्र की पढ़ाई और खेल में मदद कर रहा है। उसका चयन मंडल के लिए हुआ है। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049
