पार्सल में रशीद बनाकर छोड़ा गया सामान
टीटीई का था सामान, थर्ड पार्टी को खड़ा करके रिलीज कराया
फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। सेल टैक्स की चोरी करके पद्मावत एक्सप्रेस में दिल्ली से लाए जा रहे सामान को लखनऊ मंडल वाणिज्य विभाग के एक इंस्पेक्टर ने पकड़ा। हालांकि बाद में उसकी पार्सल घर में रशीद बनाकर छोड़कर मामला रफा दफा कर दिया गया। सूत्रों से पता चला है कि चोरी से लाया जा रहा सामान प्रतापगढ़ जंक्शन के एक टीटीई का है। उसने ऑटो पार्ट्स की दुकान खोल रखी है। चर्चा है कि वह अक्सर इसी तरह से चोरी छिपे ट्रेन से सामान मंगवाया करता है। लेकिन इस बार पकड़ा गया। हालांकि किरकिरी से बचने के लिए वह माल छुड़ाने आगे नहीं आया किसी और को उसका मालिका बताकर माल को रिलीज कराया। सेल टैक्स की चोरी कर माल को लगेज में बुक न कराकर स्लीपर और एसी कोचों में बेधड़क लाया जा रहा है। इसमें रेल कर्मियों को मिली भगत है। चोरी के माल को सुरक्षित लाने में कोच अटेंड की भूमिका संदिग्ध रहती हैं। दिल्ली से मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन आ रही पद्मावत एक्सप्रेस ट्रेन भी इसी तरह के मामले को लेकर चर्चा में हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पद्मावत एक्सप्रेस सुबह जंक्शन पर पहुंची तो एक कामर्शियल इंस्पेक्टर ने एसी में कोच अटेंडेंट को पार्सल की बुकिंग के बगैर ला रहे माल की बोरी को पकड़ा। पूछने पर वह कोई कागज दिखा नहीं पाया। घबड़ाकर उसने उस टीटीई का नाम बता दिया जिसका वह माल था। मामला विभागीय होने के नाते टीटीई का बचाव करते हुए किसी दूसरे को खड़ा करके पार्सल वालों ने उसके नाम माल की रशीद बनाई। इसकी स्टेशन पर चर्चा हो रही हैं। लेकिन कोई बोलने को तैयार नहीं है। स्टेशन अधीक्षक जेपी शुक्ला का कहना है कि मामला जानकारी में आता है तो इसकी जांच कराई जाएगी। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049
