यूपी हापुड़ गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के ग्राम अड़ सैनी में स्थानीय युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य हाजी आरिफ अली ने फिता काटकर किया। उद्घाटन समारोह में उन्होंने कहा कि क्रिकेट न केवल शारीरिक फिटनेस बढ़ाता है, बल्कि सामाजिक एकता और अनुशासन का भी संदेश देता है। इस टूर्नामेंट में आसपास के विभिन्न गांवों की टीमें भाग ले रही हैं। हाजी आरिफ अली ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि विजेता टीम को इलेक्ट्रिक एक्टिवा का पुरस्कार मिलेगा, जबकि दूसरी टीम को ₹5,100 का नकद इनाम दिया जाएगा। प्रतियोगिता अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगी, जिसमें ट्रॉफी और अन्य पुरस्कार भी वितरित किए जाएंगे। समारोह में स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि, ग्रामीण और युवा बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। देखे हापुड़ से जाबिर अली की खास रिपोर्ट

20251019183511661753813.mp4
20251019183553588667010.mp4
20251019183759093177151.mp4