फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी गाजीपुर दीपावली से एक दिन पूर्व छोटी दीपावली के अवसर पर उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ के चेयरमैन कमलेश श्रीवास्तव के निर्देशानुसार जिला अपराध निरोधक समिति गाजीपुर की ओर से जिला कारागार में विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ । इस दौरान समिति के पदाधिकारियों ने जेल में बंद बंदियों को स्वदेशी व मिट्टी से जुड़ी वस्तुएं — जैसे मिठाई, दीपक, बाती, मोमबत्ती, घी और तेल — भेंट कीं। समिति का उद्देश्य बंदी सुधार के साथ-साथ समाज में स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग को प्रोत्साहित करना है कार्यक्रम के माध्यम से समिति ने यह संदेश दिया कि लोग दीपावली में प्राकृतिक और मिट्टी से बनी वस्तुओं का उपयोग करें, अहंकार को त्यागें और मन से मन मिलाकर दीप जलाएं ताकि पर्व का सच्चा अर्थ साकार हो सके इस अवसर पर जिला अपराध निरोधक समिति के जिला सचिव अभिषेक कुमार सिंह, सहायक सचिव सुजीत कुमार सिंह, निशांत सिंह, सुनील सिंह और शेरशाह मौजूद रहे जेलर शेषनाथ यादव ने अपराध निरोधक समिति के कार्यों की सराहना करते हुए दीपावली की शुभकामनाएं दीं। वहीं जेल अधीक्षक जगदंबा प्रसाद दुबे ने समिति की पहल की प्रशंसा की और संदेश दिया कि दीपावली ध्वनि प्रदूषण रहित एवं सुरक्षित ढंग से मनाएं।
