फास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के कैथी टोल प्लाजा के पास शुक्रवार सुबह इंडेन गैस टैंकर चालक की मौत हो गई। रविवार की सुबह करीब 9:30 बजे ग्रामीणों ने देखा कि एक टैंकर (संख्या UP70 FT 1879) काफी देर से सड़क किनारे खड़ा है और चालक बाहर नहीं निकला ।
शक होने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। चालक के परिजनों ने किए गए फोन कॉल का जवाब न मिलने पर टैंकर मालिक को सूचना दी। इसके बाद गाड़ी में लगे जीपीएस से लोकेशन ट्रैक की गई तो पता चला कि वाहन कैथी टोल प्लाजा के पास खड़ा है।
गाड़ी के केबिन में झांकने पर चालक अचेत अवस्था में पाया गया। मृतक की पहचान मोहम्मद अली पुत्र अंसार अली (55 वर्ष), निवासी थाना लीलापुर, जनपद प्रतापगढ़ के रूप में हुई है।
सूचना मिलने पर कैथी चौकी प्रभारी अनिल कुमार सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम को बुलाया। परिजनों की मौजूदगी में केबिन खोलकर शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि टैंकर चालक की मौत हृदयाघात से होने की वजह से हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सब साफ़ हो जायेगा।लईक आफताब चौबेपुर फास्ट न्यूज़ इंडिया 151166686
20251019151520335461651.mp4
20251019151606103564300.mp4
20251019151842123367800.mp4
