देहात थाना क्षेत्र के इटावा रोड स्थित डिडीकला गांव के पास बीहड़ इलाके में एक अज्ञात व्यक्ति का लगभग 20 से 25 दिन पुराना सड़ी-गली अवस्था में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने दुर्गंध आने पर इसकी सूचना देहात थाना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही सीएसपी निरंजन सिंह राजपूत एवं देहात थाना प्रभारी मुकेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया और पोस्टमार्टम के लिए शवगृह भेज दिया है। फिलहाल मृतक की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं। देखे भिंड से कपिल त्रिपाठी की खास रिपोर्ट

20251019150523777268010.mp4
20251019150556808462216.mp4
20251019150611419526384.mp4