धनतेरस के दिन राजस्थान के नदबई से दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां हुए एक भीषण सड़क हादसे में हंसता-खेलता परिवार खत्म हो गया। परिवार बाइक पर नदबई दीपावली की खरीदारी के लिए जा रहा था, लेकिन दर्दनाक हादसे में त्योहार की खुशियां मातम में बदल गईं। इस हादसे में 4 की मौत हुई है, जिसमें दो मासूम भी शामिल हैं लुहासा रोड पर ईंट भट्टे के पास तेज रफ्तार थार और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार दंपती और उनके दो मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। भिड़ंत इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों में आग लग गई और थार पलटकर सड़क किनारे खेत में जा गिरी। हादसे में जान गंवाने वाले चारों लोग एक ही परिवार से थे। मृतकों की पहचान कुम्हेर तहसील के दहवा गांव निवासी 35 वर्षीय नटवर, उसकी पत्नी पूजा, तीन वर्षीय बेटी परी और डेढ़ वर्षीय बेटे दीपू के रूप में हुई है। परिवार दीपावली का सामान लेने गांव से नदबई जा रहा था, तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मॉर्चुरी भिजवाया। हादसे ने पूरे गांव को गहरे शोक में डुबो दिया है। नटवर के परिवार में अब सिर्फ उसका छोटा भाई संजय और वृद्ध पिता दिनेश बचे हैं, जो खेती-बाड़ी से जीवन यापन करते हैं। वहीं, थार सवार लुहासा गांव निवासी नरेश गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसे पहले नदबई सीएचसी लाया गया, जहां से हालत नाजुक होने पर आरबीएम हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। नदबई सीओ अमरसिंह राठौड़ ने बताया कि हादसे में दंपति और दो बच्चों की मौत हो गई। घायल थार सवार को भरतपुर रेफर किया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार थार की रफ्तार बहुत तेज थी, जिससे टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। राजेश शिवहरे 151168597
