बिहार गया टेकारी जहां आज जनसुराज पार्टी के शशि यादव ने टेकारी विधानसभा से किया नामांकन टेकारी विधानसभा से जनसुराज पार्टी के उम्मीदवार शशि यादव ने आज हजारों समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया। नामांकन रैली के दौरान भारी भीड़ उमड़ी, जिससे क्षेत्र में जनसुराज के बढ़ते जनाधार का संदेश गया। नामांकन के बाद चिरैली में आयोजित आमसभा में पार्टी नेताओं राजेंद्र प्रसाद, विनोद शर्मा, जितेंद्र शर्मा, वालेश भिक्षु और इंद्रदेव सिंह ने मंच साझा किया और जनता से शशि यादव के पक्ष में मतदान की अपील की। वक्ताओं ने कहा कि जनसुराज पार्टी जनता की आवाज बनकर उभरी है और अब टेकारी में बदलाव की लहर चल रही है। समर्थकों के उत्साह ने माहौल पूरी तरह चुनावी बना दिया। देखे टेकारी से अजय सिंह की खास रिपोर्ट

20251018214626791335053.mp4