फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी संतकबीरनगर। मेंहदावल क्षेत्र में धनतेरस पर्व पर हर ओर उल्लास का माहौल है। सोने चांदी की दुकान, इलेक्ट्रॉनिक अथवा बाइक शोरूम सहित सभी जगहों पर मेला लगा हुआ है। धनतेरस पर्व पर ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में इस बार जीएसटी 2.0 लागू होने से कम दाम में मोटरसाइकिल मिल रही है। जिससे मेंहदावल क्षेत्र में स्थित बाइक शोरूम पर मेले जैसा माहौल बना हुआ है। ग्राहक भी छूट के साथ ही शोरूम द्वारा दिये जा रहे उपहार को पाकर आनंदित है। इसी कड़ी में मेंहदावल नगर के सीयर में स्थित बजाज बाइक के शोरूम श्रीराम ऑटोमोबाइल पर भी बाइक खरीदने के लिए लोंगो की भीड़ उमड़ी और मेले जैसा माहौल धनतेरस पर्व रहा है। ग्राहक जहां जीएसटी छूट पा रहे है वही शोरूम द्वारा भी अनेको उपहार दिए जा रहे हैं। श्रीराम ऑटोमोबाइल के प्रोपराइटर अमित शर्मा ने बताया कि शनिवार को धनतेरस के पर्व इस बार है। जिसके बाद भी बाइक खरीदने के लिए ग्राहक आ रहे है। भारतीय समाज मे धनतेरस पर सोने चांदी, बर्तन, बाइक आदि को खरीदना बेहद शुभ माना जाता है। जिससे इस बार भी लोग जमकर बाइक, कार आदि को खरीद रहे है। साथ ही प्रीबुकिंग बाइक को सुबह से दी जा रही है। साथ ही इस बार भी अनेको उपहार ग्राहकों को दिए जा रहे हैं। स्वदेशी बाइक के रूप में बजाज की बाइक लोकप्रिय है। इस तरह से तमाम बातों को प्रोपराइटर अमित शर्मा द्वारा कहा गया और सभी को धनतेरस, छोटी दीपावली, दीपावली, गोवर्धन पूजा व भैया दूज की बधाई दी गयी। इस दौरान अंकित जायसवाल, मनोज सिंह, अबुसहमा, राकेश आदि सभी कर्मचारी उपस्थित रहे। राज कुमार वर्मा 151109870
