राजस्थान। भरतपुर जिले के रुदावल बस स्टैंड पर अनियंत्रित ओवरलोड ट्रक ने महिला को कुचल दिया जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई गुसाईं भीड़ ने घटनास्थल पर जाम लगा दिया वहीं ट्रक में तोड़फोड़ कर आगजनी की कोशिश की। मौके पर पुलिस बल तैनात होने के कारण लोगों को समझा कर शांत किया गया। स्थानीय लोगों ने आए दिन हो रही दुर्घटनाओं से बचने के लिए प्रशासन से दिन में ओवरलोड वाहनों को बाजार से होकर न निकलने की मांग की है। देखे रुदावल से अनेक सिंह की रिपोर्ट 151187650

20251018142224135410427.mp4
20251018142237190361455.mp4
20251018142302556547177.mp4