हरदोई सदर कलेक्ट्रेट परिसर में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के पदाधिकारियों ने किसानों की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को 17 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। संगठन ने कहा कि प्रदेश का अन्नदाता आज कठिनाइयों से गुजर रहा है। कृषि लागत बढ़ने, उत्पादन मूल्य घटने, समय पर भुगतान न मिलने, प्राकृतिक आपदाओं और आवारा पशुओं के प्रकोप ने किसान को आर्थिक रूप से कमजोर बना दिया है। ज्ञापन में गन्ने का मूल्य 400 रुपये प्रति क्विंटल किए जाने, पर्ची वितरण में सुधार, छोटे किसानों का ऋण माफ करने, स्मार्ट मीटर प्रणाली समाप्त कर रियायती बिजली देने, आवारा पशुओं से बचाव की नीति बनाने, फसल बीमा में सुधार और एमएसपी को कानूनी दर्जा देने की मांग की गई। मौके पर प्रगट सिंह, रमेश चंद्र, सुनीता देवी, राजवती व अन्य किसान मौजूद रहे। देखे हरदोई से सरोज तिवारी की खास रिपोर्ट
20251018124135803276303.mp4
