खबर है यूपी प्रयागराज से जहां आज सहायक पुलिस आयुक्त चंद्रपाल सिंह ने दीपावली के त्योहार पर क्षेत्र की सभी जनता को शुभकामनाएं बधाई देते हुए किया अपील करते हुए कहा कि दीपावली दीपों का प्रेम और सौहार्द का त्यौहार है। इस पर किसी तरह का क्षेत्र में भ्रामकता ना फैलाएं और पटाखे को जलाने से बचें । ताकि आप सुरक्षित हो सके। वही पुलिस की गस्त के लिए पूरी तरह से बंदोबस्त बाजारों में लगाई गई है। बाजारों में बेरीकेटिंग करवाया गया है। ताकि ई रिक्शा बाजार के अंदर न जा सकें। ताकि किसी तरह का बाजारों में भीड़ न जमा हो और महिलाओं के लिए विशेष सुविधा दी गई है महिला पुलिस भी बाजारों में ग्रस्त के लिए लगाई गई। रिपोर्ट मनोज सिंह
20251018121902400721447.mp4
