EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

गढ़ विधानसभा -60 से भावी प्रत्याशी द्वारा किया पत्रकारों को सम्मानित
Link
  • 151044786 - JABIR ALI 0 0
    18 Oct 2025 09:37 AM



गढ़ विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के भावी प्रत्याशी सुधीर चौहान ने पत्रकारों का किया सम्मान

यूपी हापुड। थाना सिंभावली क्षेत्र के दिल्ली रोड पर महाराजा फार्म हाउस में शुक्रवार को इंडियन प्रेस एलिवेशन संगठन के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सागर के नेतृत्व में सभी पत्रकार गढ़ विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी से भावी प्रत्याशी सुधीर चौहान द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में उपस्थित हुए और साथ ही समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सपा जिला अध्यक्ष आनंद उर्फ बबलू गुर्जर भी उपस्थित हुए। सुधीर चौहान ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि गढ़ विधानसभा क्षेत्र की धरती पर पैदा होकर पला बड़ा हूं,अच्छी पढ़ाई कर आपके बीच पहुंचा। मुझे अपना आशीर्वाद दो। अगर गढ विधानसभा क्षेत्र की जनता ने मुझे 2027 में सेवा करने का मौका दिया तो धरातल पर कार्य कर आम जनमानस लोगो की समस्याएं को सुनकर अधिकारियों से संपर्क कर करके उस समस्या का समाधान करूंगा और गढ़ विधानसभा क्षेत्र का विकास कर ऊंचाइयों पर पहुंचने का कार्य करूंगा। उनके जो कार्य ग्रामीण आँचल में अधूरे है उन्हें में पूरा करुंगा। सपा जिला अध्यक्ष बबलू गुर्जर ने पत्रकार के सम्मान में बताते हुए कहा कि 2027 में प्रदेश में सपा की सरकार बनने पर यूट्यूब से लेकर,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व प्रिंट मीडिया के पत्रकारों की आवाज को नहीं दबाया जाएगा। जो वर्तमान सरकार पत्रकार की आवाज को दबाने का कार्य कर रही हैं। दीपावली मिलन समारोह में उपस्थित हुए सभी पत्रकारों का भावी प्रत्याशी सुधीर चौहान ने फूल-माला पहनकर व शोल उड़ाकर सम्मानित किया। इस मौके पर सपा जिला अध्यक्ष आनंद उर्फ बबलू गुर्जर, विधानसभा अध्यक्ष रिजवान अली व सैकड़ो पत्रकार उपस्थित हुएदेखे हापुड़ से जाबिर अली की रिपोर्ट 151044786

20251018093506925743140.mp4

20251018093532090407645.mp4

20251018093556476351520.mp4

20251018093617196484852.mp4



Subscriber

188060

No. of Visitors

FastMail