EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

✍️ अंकित गुप्ता की रिपोर्ट ✍️ *त्योहारों को दृष्टिगत ग्वालियर पुलिस द्वारा विभिन्न स्पा सेंटरों की सघन चेकिंग एवं थाना क्षेत्रों में पैदल भ्रमण*
  • 151187043 - ANKIT GUPTA 0 1
    17 Oct 2025 22:30 PM



ब्यूरो चीफ फास्ट न्यूज इंडिया ग्वालियर 

✍️ अंकित गुप्ता की रिपोर्ट ✍️ 

*त्योहारों को दृष्टिगत ग्वालियर पुलिस द्वारा विभिन्न स्पा सेंटरों की सघन चेकिंग एवं थाना क्षेत्रों में पैदल भ्रमण*

ग्वालियर। 17.10.2025 आगामी त्यौहारों के दौरान बाजारों एवं सार्वजनिक स्थानों पर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था व सुदृढ़ यातायात व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(पूर्व) श्रीमती विदिता डागर(भापुसे) के मार्गदर्शन में आज दिनांक 17 अक्टूबर 2025 को शहर के विभिन्न स्पा सेंटरों की सघन चेकिंग की गई। त्योहारों के दौरान ग्वालियर पुलिस द्वारा निरंतर सघन चेकिंग, पैदल भ्रमण एवं निगरानी अभियान चलाया जा रहा है।

उक्त कार्यवाही के दौरान डीएसपी महिला सुरक्षा शाखा सुश्री शिखा सोनी एवं सीएसपी विश्वविद्यालय सुश्री हिना खान के नेतृत्व में पुलिस की अलग-अलग टीमों ने संयुक्त रूप से क्षेत्र के स्पा सेंटरों का निरीक्षण किया गया।

*चेकिंग टीम एवं निरीक्षण किए गए प्रतिष्ठान* :-
1. थाना प्रभारी अजाक अनीता गुर्जर एवं उनि कुसुम सुमन,थाना ग्वालियर द्वारा द ब्राइट कलर एवं द मानस स्पा सेंटर की चेकिंग की गई।
2. उनि ऋतु सिकरवार (थाना थाटीपुर) एवं उनि अंकिता भार्गव (थाना जनकगंज) द्वारा द ब्यूटी सीक्रेट स्पा सेंटर का निरीक्षण किया गया।
3. उनि शिखा दंडोतिया (थाना विश्वविद्यालय) एवं उनि पायल शर्मा (थाना इंदरगंज) द्वारा द मोनार्क स्पा सेंटर की चेकिंग की गई।
4. उनि सुरेखा कुशवाह (थाना कम्पू) एवं उनि पूनम तोमर (थाना बहोड़ापुर) द्वारा द ओरेंज स्पा सेंटर एवं गोल्डन पेटल स्पा सेंटर का निरीक्षण किया गया।
5. इसके अतिरिक्त डीएसपी महिला सुरक्षा शाखा शिखा सोनी, सीएसपी विश्वविद्यालय हिना खान, थाना प्रभारी अजाक अनीता गुर्जर, महिला थाना प्रभारी रश्मि भदौरिया एवं ऊर्जा डेस्क प्रभारी द्वारा ब्लैक पर्ल, एस.एस. आयुर्वेदा, द बीच एवं मोना स्पा सेंटर की भी विस्तृत जांच की गई।

*चेकिंग के दौरान की गई कार्यवाही* :- चेकिंग के दौरान सभी स्पा सेंटरों पर लाइसेंस, पंजीयन रजिस्टर, कर्मचारियों की उपस्थिति सूची, सीसीटीवी कैमरों की स्थिति तथा ग्राहकों की प्रविष्टियों का संधारण बारीकी से जांचा गया। सभी संचालकों एवं प्रबंधकों को नियमों का पालन सुनिश्चित करने, रजिस्टरों के अद्यतन संधारण एवं संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को देने हेतु समझाइश दी गई। चेकिंग में सभी स्पा सेंटरों पर खैरियत पाई गई, तथा किसी प्रकार की अनुचित गतिविधि नहीं पाई गई।

*पैदल भ्रमण एवं सुरक्षा व यातायात व्यवस्था का निरीक्षण* :- स्पा सेंटर चेकिंग उपरांत अति0 पुलिस अधीक्षक(पूर्व) श्रीमती विदिता डागर के हमराह सभी अधिकारी एवं कर्मचारी व्हीसी हाउस से गोविंदपुरी, पटेल नगर होते हुए कंट्रोल रूम ग्वालियर तक पैदल भ्रमण पर निकले। भ्रमण के दौरान बाजार क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण एवं भीड़ प्रबंधन की समीक्षा की गई तथा उपस्थित पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश एवं सुधारात्मक उपाय सुझाए गए।

20251017222816202780282.mp4

20251017222839802452071.mp4



Subscriber

188064

No. of Visitors

FastMail