भिंड जिले के नगर परिषद रौन में त्यौहार को देखते हुए नगर परिषद द्वारा साफ सफाई और पानी का छिड़काव फायर विकेट की गाड़ी द्वारा कराया गया जो की इमली से लेकर मोनी महाराज की बगिया तक किया गया जिससे त्योहारों में दुकानदारों व ग्राहकों को धूल का सामना नहीं करना पड़ेगा नगर परिषद रौन की यह एक अच्छी पहल है जिससे सभी दुकानदार और नगर के लोग प्रसन्न नजर आए! फास्ट न्यूज़ पत्रकार विमलेश शर्मा डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज मोबाइल नंबर 7773850100
20251017200314597451003.mp4
